- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना शहरी की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व के आवारा पशुओं की वजह से कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए है

शहर में आवारा पशुओं का जमावड़ा इन दिनों दुर्घटना का कारण बना हुआ है। मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं के कारण राहगीरों, वाहन चालकों का निकलना तक दूभर हो गया है। कई बार तो हालात यह हो जाते है कि आवारा पशुओं के कारण जाम लग जाता है। रात में स्थिति और विकट हो जाती है। मुख्य मार्ग पर अधूरे डिवाइडर उनके पास आवारा पशु बैठे रहने से कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए। आपको बता दें कि बारिश के मौसम में सूखे स्थान की तलाश में आवारा पशु सड़क पर आ जाते हैं।
इनकी संख्या सुबह और शाम को ज्यादा हो जाती है। चौराहे या सड़क से गुजरने वाले वाहनों के हॉर्न से कई बार ये बिदक जाते है। जिसकी वजह से ये रोड़ पर दौड़ने लगते हैं और हादसे हो जाते हैं। बावजूद इसके नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी इनकी पकड़ करने में असमर्थता जता रहे। अगर समय रहते हैं शहर की प्रमुख सड़को और चौराहों से ये मवेशियों को नहीं हटाया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।