- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
उपचुनाव जीतकर विधायक बनी कल्पना वर्मा ने अपने छेत्र की समस्याओं से जनता को निजात दिलाने के लिए जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है, रैगांव विधायक अब जनता के बीच जाकर संवाद करेंगी, जनता से उनकी समस्याओ को सुनकर उन्हें दूर करने के लिए प्रयास करेंगी, कार्यक्रम के बारे में जब विधायक कल्पना वर्मा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम “आपकी विधायक आपके द्वार” का मुख्य उद्देश्य लोगो के बीच जाना और उनकी समस्याएं जानकर उनका निराकरण करना हैं,

कहा हम जन सेवक है जनता हमारे पास नही आए हम उनके पास जायेंगे, उनकी समस्याएं सुनना व उसका निराकरण करना हमारा कर्तव्य है, जिसके लिए उन्होंने हमें अपना प्रतिनिधि बनाया है, आगे अब मैं अपने कर्तव्य का पालन इस कार्यक्रम के माध्यम से करूंगी, विधायक कल्पना ने कहा की जनता की समस्याओ के निराकरण लिए अगर मुझे बड़े स्तर का आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नही हटूंगी,
कल्पना ने कहा कि क्षेत्र का विकाश मेरा पहला उद्देश्य है, मेरे से अभी तक जो बन पाया मैने किया व आंगे बड़े स्तर पर विकास करने की भरपूर कोशिस करूंगी, उन्होंने कहा क्षेत्रवाशियो की मूलभूत सुविधाओं से निजात दिलाने व जनता का अधिकार दिलाने के लिए मैं हर लड़ाई लड़ने को भी तैयार हूं,
आज बेला, बठिया, सगमनिया, साइडिंग, टिकुरी, मंगरेह, आदि जगह जाकर मुलाकात की व सम्याओं को सुनकर यथाउचित मदद करने का भरोषा दिलाया,