Home Uncategorized स्कूल में बच्ची से झाड़ू लगवाने वाले शिक्षक समेत बीआरसी और प्रधानाध्यापक को कलेक्टर ने थमाई नोटिस।

स्कूल में बच्ची से झाड़ू लगवाने वाले शिक्षक समेत बीआरसी और प्रधानाध्यापक को कलेक्टर ने थमाई नोटिस।

15 second read
Comments Off on स्कूल में बच्ची से झाड़ू लगवाने वाले शिक्षक समेत बीआरसी और प्रधानाध्यापक को कलेक्टर ने थमाई नोटिस।
0
186
झाड़ू लगाती हुई स्कूली छात्रा

कटनी : स्कूल में झाड़ू लगा रही छात्राओं का वीडियो वायरल होने के बाद कटनी कलेक्टर ने तीन को नोटिस किया जारी….जाने मामला।

कटनी : एक तरफ शिवराज सरकार अपनी भांजियों को पढ़ा लिखा कर नाम वाली बनाना चाहती है तो वही उनके नुमाइंदे छात्राओ से झाडू लगवाकर उन्हे कामवाली बनाने में तुले हुए हैं। ये हम नही बल्कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो बता रहा है जो कटनी जिले के पिलौंजी माध्यमिक शाला का बताया गया जिसमे एक बच्ची झाड़ू लगाती दिख रही है बच्ची हमेशा ऐसे ही झाड़ू से अपनी कक्षा की सफाई करती है। लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार उसका वीडियो वायरल हो जाएगा। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने 3 लोगो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है जिसमे बीआरसी मनोज गौतम, प्रधानाध्यापक धनीराम भूमिया और शिक्षक मौजीलाल पटेल शामिल है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ पूर्व संघ प्रचारक हुए मुखर, ड्रग्स की लेन-देन का वीडियो हुआ था वायरल

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…