Home Uncategorized मप्र में लागू हुआ धार्मिक स्वातंत्र्य विधेयक, लव जिहाद पर कसेगी लगाम,

मप्र में लागू हुआ धार्मिक स्वातंत्र्य विधेयक, लव जिहाद पर कसेगी लगाम,

4 second read
Comments Off on मप्र में लागू हुआ धार्मिक स्वातंत्र्य विधेयक, लव जिहाद पर कसेगी लगाम,
0
252

मप्र में शनिवार से धार्मिक स्वतन्त्रता विधेयक लागू हो गया है। गृह मंत्रालय ने इस विधेयक को राजपत्र में अधिसूचित कर दिया है। इस विधेयक के लागू होने के बाद लव जिहाद के खिलाफ कानून सख्त हो जायेगा। इस विधेयक के अनुसार यदि शादी या अन्य कपट एवं बल पूर्वक धर्मांतरण कराया जाता है तो आरोपी को 10 साल और 1 लाख रूपए जुर्माने की सजा दी जाएगी।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद अधिसूचित कर इस विधेयक की कॉपी सभी जिलों में भेज दी गई है। इससे पहले सरकार ने विधेयक को मंजूरी दिलाने के लिए राज्यपाल के पास लखनऊ भेजा था। जहां गुरूवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे। विधेयक लागू होने के बाद सरकार को इसे स्थाई बनाने के लिए 6 माह में विधानसभा में पारित कराना होगा।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…