Uncategorized

कटनी में शिक्षक ने बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड……


कटनी जिले की शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह को छात्रों को शराब पिलाने और उन्हें इसके लिए प्रेरित करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब शुक्रवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के संज्ञान में संबंधित वीडियो आया।

कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह को जांच के निर्देश दिए। डीईओ ने जिले के सभी 6 विकासखंडों के अधिकारियों को वीडियो भेजा, जिसमें शिक्षक की पहचान हुई। बड़वारा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि आरोपी शिक्षक बरही संकुल केंद्र की शाला से जुड़े हैं।

इसके बाद डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया कि बच्चों को शराब पिलाना शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत है और यह मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बड़वारा शिक्षा कार्यालय रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button