Home मध्यप्रदेश जिले में बढ़ सकते हैं कोरोना संक्रमण के मामले! नही हो रहा निर्देशों का पालन, ताजा मामला घर पर खुद ही कोविड-19 चेक करने वालों का है,

जिले में बढ़ सकते हैं कोरोना संक्रमण के मामले! नही हो रहा निर्देशों का पालन, ताजा मामला घर पर खुद ही कोविड-19 चेक करने वालों का है,

5 second read
Comments Off on जिले में बढ़ सकते हैं कोरोना संक्रमण के मामले! नही हो रहा निर्देशों का पालन, ताजा मामला घर पर खुद ही कोविड-19 चेक करने वालों का है,
0
40

सरकार के पास ना ऐसे संक्रमित की कोई जानकारी है, ना ही वह इसे अपने डेटा में जोड़ने के लिए अभी तैयार हैं, दरअसल सैकड़ों लोग होम एंटीजन कोविड-19 किट सीधे मेडिकल शॉप से खरीद रहे हैं, अधिकांस लोग 250 – 325 rs में मिलने वाली किट से घर पर ही टेस्टिंग कर रहे हैं, यदि संक्रमित पाए जाते हैं तो भी सरकार के पास इसकी जानकारी नहीं जाती है, कोई सिस्टम ही नहीं बना है, इस जानकारी को लाने के लिए,

मेडिकल शॉप पर ऐसे खरीदारों का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है, ऐसे गैर लिस्टेड संक्रमित यदि आइसोलेशन की बजाए बेरोकटोक बाहर घूमते रहे तो प्रदेश व जिले में संक्रमण खतरनाक स्तर पर जा सकता है,

जो संक्रमित निकले होंगे उनकी पहचान कैसे होगी ?,

सतना में प्रतिदिन सैकड़ों के करीब यह होम टेस्ट किट बिक रही है, इस किट की जांच में 10 या 20 लोग भी यदि पाजीटिव आए तो यह निश्चित कैसे होगा की वो शासन की कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे होंगे, लोग पॉजिटिव आने पर अपनी रिपोर्ट की जानकारी भी शासन को नहीं दे रहे हैं,
जबकि इस किट का उपयोग करने के साथ रिजल्ट के लिए पैक के अंदर दी गई गाइड बुक में एक ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन लोग इसे डाउनलोड ही नहीं कर रहे हैं,,

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…