शहडोल: उत्पात मचाने वाले जंगली हाथी का सफल रेस्क्यू, संजय व बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की संयुक्त टीमों की बड़ी कार्रवाई…..

शहडोल। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में बीते दिनों उत्पात मचाने वाले एक जंगली हाथी (टस्कर) को संजय एवं बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की संयुक्त टीमों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पाँडी हाथी शिविर तक पहुँचा दिया है। इस हाथी ने ग्राम सनौसी, बराछ और ढोढा में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें तीन जनहानियां भी हुई थीं।
संजय टाइगर रिजर्व में बफर क्षेत्र तक पहुंचा था हाथी
यह जंगली हाथी उत्तर शहडोल डिवीजन से निकलकर संजय टाइगर रिजर्व के बफर ज़ोन में ब्यौहारी रेंज के रास्ते दाखिल हुआ था। हाथी की आक्रामक गतिविधियों के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।
तत्काल सक्रिय हुई निगरानी टीम
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाथी निगरानी टीम को अलर्ट किया गया और रेस्क्यू प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी और समन्वय के चलते हाथी की लोकेशन को ट्रैक कर प्रभावी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
दो टाइगर रिज़र्व की संयुक्त रणनीति
इस रेस्क्यू अभियान में संजय और बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। दोनों टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर्स के नेतृत्व में हाथी के व्यवहार और स्वास्थ्य का आकलन कर रेस्क्यू रणनीति तैयार की गई।
दोपहर 2 बजे हुआ सफल रेस्क्यू
लगभग दोपहर 2 बजे यह ऑपरेशन सफल रहा और हाथी को नियंत्रित कर सुरक्षित रूप से पाँडी हाथी शिविर ले जाया गया। वहां से उसे आगे के स्वास्थ्य परीक्षण व पुनर्वास के लिए बांधवगढ़ हाथी शिविर में स्थानांतरित किया गया।