केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र सरकार का बजट मंगलवार को लोक सभा में प्रस्तुत किया। इस बार वित्त मंत्री ने डिजिटल शिक्षा को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र सरकार का बजट मंगलवार को लोक सभा में प्रस्तुत किया। इस बार वित्त मंत्री ने डिजिटल शिक्षा को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है। साल 2022-2023 के बजट प्रावधानों के लिए उन्होंने डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा है। वन क्लास वन टीवी चैनल कार्य़क्रम का विस्तार 200 टीवी चैनल तक ताकि क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा का प्रसार बढ़े। साथ ही, ईंकंटेंट को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम ईविद्या के तहत वन क्लास, वन टीवी चैनल कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों में विस्तार किया जाएगा। ये सभी राज्यों को क्साल 1 से लेकर 12 तक के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि उद्योगो के लिए जरूरी कौशल के विकास के लिए कार्यक्रमों को नई दिशा देने के लिए डीईएसएच स्टेक ई-पोर्टल की शुरूआत की जाएगी और ऑनलाइन स्किलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल नई शिक्षा नीति (NEP) की जरूरतों के अनुसार देशभर में 15 हजार स्कूलों को सुदृढ़ बनाने की घोषणा की गई थी। लेह में नया केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी। कोरोना काल में शिक्षा के लिए आवंटन में 6% की कटौती हुई जबकि स्वास्थ्य में संशोधित बजट से 10% की कमी। 84% नागरिकों की आय में गिरावट जबकि अरबपतियों की संख्या 102 से बढ कर 142 हुई।