मध्यप्रदेशसतना

सतना में फिर बड़ा रोड हादसा सवारी ऑटो के ऊपर पलटा धान से लोड ट्रक कई लोगो के दबे होने की संका

सतना जिले में बड़े सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है जहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी अनुसार अमरपाटन थाना अंतर्गत सतना रोड में ग्रांम इटमा के पास दोपहर सवा तीन बजे के आस-पास भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां धान से भरा ट्रक एक सवारी आटो के ऊपर पलट गया है जिसमें सवारी आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आटो चालक बुरी तरह घायल है। यह सूचना पाकर मौके पर पुलिस रवाना हो गई है और जांच की जा रही है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आटो में चार से पांच लोग सवार थे और ट्रक धान से लोड था।

हादसा होते ही पहुंचे स्थानीय लोग

 घटना की जानकारी अनुसार जैसे ही इटमा ग्राम के पास यह हादसा हुआ है तुरंत स्थानीय लोग और राहगीर बचाव में जुट गए लेकिन ट्रक भारी और उपर से धान के बोरों से लदा होने के कारण बचाव नहीं हो पा रहा है जिसके कारण पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और धान हटाने का काम जारी है। पूरे मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button