कोरोना के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे सीरीज रद्द, बीसीसीआई ने लिया फैसला

मुंबई। कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका वन मैच की सीरीज को रद्द कर दिया गया है। पहला मैच धर्मशाला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं दूसरा मैच लखनऊ और कोलकाता में होने वाला था। वहीं आज बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाकी के दोनों मैच रद्द करने का फैसला लिया है।
बता दें कि शुक्रवार को धर्मशाला में खाली मैदान में मैच कराए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन भारी बारिश के चलते टॉस नहीं हो पाया। आलम यह रहा कि मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरी तरफ कोरोना वायरस के भयावह प्रभाव का नतीजा है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैच नहीं कराने का फैसला किया गया है।
आईपीएल 15 अप्रैल तक टला
कोरोना वायरस के चलते भारत के चर्चित टी-20 आईपीएल लीग मैच भी टाल दिया गया। आईपीएल 29 अप्रैल से शुरू होने वाला था। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते आज बीसीसीआई ने मौच को 15 अप्रैल तक आगे बढ़ दिया। माना जा रहा है कि कोरोना का असर कम होने के बाद मैच शुरू किया जा सकता है।