सतना: में विधानसभा चुनाव के बाद सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार सतना आ रहे हैं मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के स्वर्गीय पिता पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती समारोह पर रखा गया है। कार्यक्रम को संविधान बचाओ महारैली का नाम दिया गया है। सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि स्वर्गीय पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती हर वर्ष 5 जनवरी को मनाई जाती है लेकिन इस बार इस कार्यक्रम को विशेष रूप दिया गया है इसमें सूबे के मुखिया कमलनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही आधा दर्जन मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भी मंच पर नजर आएंगे।
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था की है सतना कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों 11,हजार किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे साथ ही 129 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा, साथ ही दो हजार के करीब भूमिहीन गरीबों को रहवासी पट्टे भी वितरित किए जाएंगे, इस कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया है एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी सीएम सुरक्षा पर नजर रखेंगें।