आरक्षक की धमकी से मस्टरकर्मी ने ली जान, हथेली पर लिखा- मैं आशीष की वजह से मर रहा हूं…….
आदित्य मिश्रा/नागौद/कोठी।

नागौद। नगर पंचायत के मस्टरकर्मी सुदामा कोरी (48) ने बुधवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी हथेली पर लिखा मिला, मैं आशीष की वजह से मर रहा हूं, मेरे घरवालों को परेशान न किया जाए। बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक आशीष कोरी की धमकी से तंग आकर सुदामा ने यह कदम उठाया।
तीन साल पहले इसी आरक्षक की धमकियों के कारण सुदामा के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी। उसी मामले में मंगलवार को पेशी थी, जहां आशीष ने फिर धमकी दी। इससे घबराकर सुदामा ने रात में रामना मैदान स्थित पार्क में शीशम के पेड़ पर लुंगी से फंदा बनाकर जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए परिजनों ने शव उतारने से रोक दिया। परिजनों ने आशीष पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए नागौद-जसो मार्ग पर जाम लगा दिया। हंगामे के बीच पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजनों ने जाम हटाया और शव को उतारने दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर हथेली पर लिखे सुसाइड नोट की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मृतक की लिखावट से मिलान कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। इस घटना से नगर में सनसनी फैल गई है।