दिल्लीदेश

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, नए मामलों का आंकड़ा पहुंचा 17 हजार के पार, संक्रमण दर ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली में कोरोना के मामले जोर पकड़ रहे हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 17,335 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कोरोना संक्रमण दर 17.73 फीसदी पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना के मामले जोर पकड़ रहे हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 17,335 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कोरोना संक्रमण दर 17.73 फीसदी पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि पिछले एक दिन में 8951 मरीज संक्रमन से ठीक हो चुके हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टेस्टिंग भी तेज कर दी गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 97762 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 39873 पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button