देशभोपालमध्यप्रदेश

ठंड से ठिठुरते गरीबों के लिए आगे आईं रश्मि पांडेय, मानवता निभाने की अपील……

भोपाल, 10 दिसंबर, शहर में बढ़ती ठंड ने खासकर बुज़ुर्गों, बच्चों और ज़रूरतमंदों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तापमान लगातार गिरने के साथ ही खुले में रहने वालों की रातें और भी कठिन होती जा रही हैं। इसी स्थिति को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि पांडेय ने ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था की है।

पांडेय का कहना है कि यह वक्त किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत प्रचार का नहीं, बल्कि मानवता निभाने का है। उन्होंने बताया कि शहर की कई बस्तियों में लोग बिना पर्याप्त गर्म कपड़ों के कठिन रातें काटने को मजबूर हैं। ऐसे में समाज के हर वर्ग को आगे आकर सहायता बढ़ानी चाहिए।

उन्होंने नागरिकों से विनम्र अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार मदद करें—चाहे वह एक कंबल हो, गर्म कपड़ा, या कुछ आर्थिक सहयोग। पांडेय के अनुसार, थोड़ी-सी सहायता भी किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकती है और उसकी रात को सुरक्षित बना सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक प्रयास ही सबसे बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं, इस संदेश के साथ उन्होंने सभी को ठंड के प्रति संवेदनशील बनने और मदद का हाथ बढ़ाने का आग्रह भी किया।

Related Articles

Back to top button