मध्यप्रदेशसतना

MAIHAR : घर मे बारात लगते ही हो गया खूनी खेल, स्वागत से पहले बिछ गई लाश

घर मे बारात लगते ही हो गया खूनी खेल, डीजे में डांस पर हुआ विवाद, स्वागत से पहले बिछ गई लाश, चाकूबाजी की इस घटना का लाइव सीसीटीवी आया सामने


मैहर में फेरे लगने से पहले बारात वाले घर मे छा गया मातम, नाचने के दौरान बारात में गुस्साए आरोपी ने दो सगे भाइयों को चाकू से गोद दिया जिसमें में एक की घटनास्थल पर मौत दूसरा जिंदगी से लड़ रहा जंग , हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे आरोपी चाकू मारते नजर आ रहा है ,

    मैहर में शादी समारोह में डीजे की धुन पर नाच रहे दो पक्षों के बीच डांस करने को लेकर विवाद हो गया जहा द्वारचार से पहले ही कुछ ऐसा खूनी खेल हुआ कि एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके सगे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है शादी के आयोजन में हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है

घटना मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के गोरा गांव की है इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि इटमा खजुरी निवासी रावेंद्र पटेल अपने छोटे भाई प्रकाश पटेल के साथ गांव के ही एक बारात में शामिल होने गोरा गांव गया था रात तकरीबन 10 बजे जब बारात दरवाजे पर लगी तो डीजे में डांस को लेकर एक युवक से विवाद हो गया तभी आरोपी युवक ने रवींद्र पटेल के ऊपर चाकू से तावड़ तोड़ हमला कर दिया इस बीच अपने बड़े भाई को बचाने के लिए प्रकाश पटेल बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया , दोनो भाइयो पर हुए हमले का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है


बारातियों की माने तो बीच बारात हूंई चाकू बाजी की इस घटना में रविंद्र पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल प्रकाश पटेल को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जहा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे प्रकाश पटेल की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है फेरे लगने से पहले हुई चाकू बाजी की घटना में युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है, वही पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Read also : सरकार फ्री दे रही 10वी 12वी पास छात्र छात्राओं को लैपटॉप, ऐसे करे आवेदन

Related Articles

Back to top button