देशमध्यप्रदेशसतना

कोठी में ऐसा थाना प्रभारी, जिसकी गूंज आज भी बरकरार….


सतना। जिले के कोठी थाना क्षेत्र में एक ऐसे अधिकारी की कार्यशैली आज भी चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रेनी आईपीएस मनीष भारद्वाज के कार्यकाल में कोठी थाने ने वह पहचान हासिल की, जो वर्षों से कोई अधिकारी नहीं दिला पाया था। अपराधियों, माफियाओं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ उन्होंने खुलकर कार्रवाई की।

भारद्वाज के कार्यकाल में थाने की छवि पूरी तरह बदल गई थी। न किसी राजनेता का दबाव चला, न किसी सिफारिश की सुनवाई हुई। जो सही था, वही हुआ। नतीजा यह रहा कि गुंडे-बदमाश क्षेत्र से गायब हो गए, शराब और सट्टे का कारोबार ठप पड़ गया। आमजन ने राहत की सांस ली और थाना प्रभारी को दिल से दुआएं दीं।

लोगों का कहना है कि अगर हर थाने में ऐसे अधिकारी हों तो कोई भी नागरिक न्याय की चौखट से निराश होकर न लौटे। मनीष भारद्वाज का नाम आज भी ईमानदारी और सख्त कानून व्यवस्था के प्रतीक के रूप में लिया जाता है।

वर्तमान में आईपीएस भारद्वाज भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
रेवांचल रोशनी हमेशा की तरह सच के साथ खड़ा है, न चाटुकारिता, न पक्षपात, केवल सच्चाई।

आदित्य मिश्रा, रेवांचल रोशनी……..


Related Articles

Back to top button