Home देश दिल्ली अंडे से सस्ता बिक रहा चिकन, कोरोना ने गिराए दाम…

अंडे से सस्ता बिक रहा चिकन, कोरोना ने गिराए दाम…

4 second read
0
0
266

नई दिल्ली:  देशभर में कोरोना वायरस का आतंक इस कदर बरपा हुआ है कि अब मुर्गा अंडे से सस्ता हो गया है। आलम यह है कि मुर्गे की कीमत 50 से 60 रु किलो तक पहुंच गई है, जबकि अंडा 70 दर्जन बिक रहा है । जो मुर्गा कल तक 120 रुपये किलो तक बिक रहा था। अब उसे खरीदने में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जबकि उसकी कीमत 50 से 60 किलो तक पहुंच गई है ।

इसका व्यवसाय करने वाले लोगों की भी माने तो उनका व्यवसाय पूरी तरीके से चौपट हो गया है । व्यवसायियों का कहना है कि मुर्गे में कोरोना वायरस फैलने की अफवाह इस कदर फैली है कि लोग मुर्गा नहीं खा रहे हैं।

इधर अंडा व्यवसायियों का कहना है कि जब से मुर्गे से कोरोना वायरस फैलने की बात उड़ी है तब से अंडे की बिक्री में तेजी आई है । यही कारण है कि जो अंडा 60 दर्जन था वह 70 तक पहुंच गया है। अब बहुत जल्द उसकी कीमत 80 तक पहुंचने वाली है। इधर मुर्गे से कोरोना वायरस फैलने की अफवाह को कम करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक कवायद चल रही है । पशु चिकित्सक भी यह कह रहे हैं कि मुर्गे से कोरोना वायरस फैलने की बात कोरी अफवाह है।

Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस ने लगाया आरोप सच बोलने की मिली सजा,

Share Tweet Send जनकारी के मुताबिक उन्होंने अपने निवास स्थान पर आज किसान संगठनों के खाप पं…