भोपाल: बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने एक युवा सम्मेलन के दौरान सीधी में मंच से कुछ ऐसा कहा था जिससे विंध्य की सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया था, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार से उन्हें बहुत उम्मीदें थी लेकिन अब उन्हीं की सुनवाई नहीं हो रही इसके कई मायने निकल रहे हैं। एक के बाद एक दिग्गज नेताओं की ऐसी बयानबाजी कमलनाथ सरकार की सेहत बिगाड़ सकती है। इसका फायदा बीजेपी उठाने की फिराक में नजर आ रही।
बीजेपी का काउंटर अटैक…
एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान बाजी का सामने आना एक प्रत्यक्ष घटना हुई वहीं अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी काउंटर अटैक के मूड में है यह अटैक कमलनाथ सरकार पर कभी भी हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 से 35 कांग्रेस के विधायकों से बीजेपी संपर्क में जुटी है इस खबर की अधिकृत पुष्टि हम नहीं करते लेकिन जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायकों को 30 करोड़ रुपए तक का ऑफर किया गया है। हालाकि इस ऑफर के बाद कांग्रेस विधायकों ने अपनी सहमति जताई या नहीं इसकी कोई खबर नहीं है लेकिन यह सभी बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि कमलनाथ सरकार खतरे में है।