Uncategorized
विन्ध्य विकास फोरम ने सौरभ सिंह को किया सम्मानित, संकट में दिखाई मानवता की मिसाल…….

सतना। विन्ध्य विकास फोरम की अहम बैठक आज फोरम कार्यालय केसरी ट्रेडर्स, सर्किट हाउस रोड में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राजीव गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विजय प्रताप सिंह और डॉ. राकेश जैन उपस्थित रहे। संचालन योगेश शर्मा ने किया। बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई।

इस दौरान सौरभ सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने कृपालपुर के पास सीवर लाइन कार्य के दौरान दुर्घटना में फंसे दो मजदूरों की जान बचाकर साहस और मानवता की अनोखी मिसाल पेश की। फोरम ने उन्हें शाल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में फोरम के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।