आखिर कब जागेंगे शिक्षा के जिम्मेदार? रनेही प्राथमिक स्कूल पर शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही उजागर…..

कोठी। सतना जिले की ग्राम पंचायत रनेही स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा विभाग की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पदस्थ शिक्षिका कभी भी निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंचतीं। नतीजतन विद्यालय घंटों तक बच्चों के भरोसे ही चलता है।
आश्चर्यजनक स्थिति यह है कि विद्यालय की चाबी भी बच्चों को ही सौंप दी जाती है। बच्चे ही प्रतिदिन स्कूल खोलते और बंद करते हैं। स्कूल भ्रमण के दौरान जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि “मैडम जी अभी रास्ते में हैं, आने ही वाली होंगी।” इससे साफ होता है कि विद्यालय संचालन की पूरी जिम्मेदारी बच्चों के कंधों पर डाल दी गई है।
कुछ ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर जिला शिक्षा अधिकारी और विभागीय जिम्मेदार इस लापरवाही पर चुप क्यों हैं। क्या इस तरह की शिक्षा पद्धति से बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो पाएगा? शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी अनदेखी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ से कम नहीं है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि शिक्षा विभाग इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करे। या शिक्षा का स्तर व्यवस्थित करें। ग्रामीणों ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को व्यवस्थित कराना है ना कि किसी शिक्षक शिक्षिका पर कार्यवाही करवाना।
अब देखना यह होगा कि खबर सामने आने के बाद विभाग जागता है या फिर यह व्यवस्था यूं ही लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेगी।