Uncategorized

पशु और मादक पदार्थ तस्कर निहाल अख्तर गिरफ्तार……

सतना पुलिस ने शनिवार को कुख्यात पशु और मादक पदार्थ तस्कर निहाल अख्तर (45) को गिरफ्तार कर लिया। निहाल खूंथी जवाहर नगर का निवासी है और उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें पशु तस्करी और टोल प्लाजा पर मारपीट शामिल हैं।

7 अप्रैल को कोठी थाना पुलिस ने सतना-चित्रकूट मार्ग पर एक ट्रक को रोका था। इस ट्रक से 40 भैंसें और 36 शीशी प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप बरामद हुई थीं। ट्रक में मौजूद चालक सहित चार आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस तस्करी के पीछे मुख्य सरगना निहाल अख्तर था, जो ब्लैक स्कॉर्पियो से ट्रक के पीछे चल रहा था। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया था।

लगभग 40 दिनों तक फरार रहने के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सतना शहर से उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई को सिटी कोतवाली और कोठी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

निहाल के खिलाफ पहले से ही दर्ज कई मामलों को देखते हुए पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसके तार और किन गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button