Home मध्यप्रदेश कैमिकल लोड ट्रक में चल रही गांजा की तस्करी,दो जिलों की पुलिस ने किया पर्दाफाश

कैमिकल लोड ट्रक में चल रही गांजा की तस्करी,दो जिलों की पुलिस ने किया पर्दाफाश

9 second read
Comments Off on कैमिकल लोड ट्रक में चल रही गांजा की तस्करी,दो जिलों की पुलिस ने किया पर्दाफाश
0
239

एमपी की रीवा और मैहर जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 5 कुंटल गांजा से लोड ट्रक को पकड़ा हैं पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राजस्थान पासिंग ट्रक में उड़ीसा से गांजे की खेप लाई जा रही थी जो कि कैमिकल के साथ छुपाया गया हैं तत्काल वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों जिलों की टीम को गठित कर बताए जगह पर ट्रक को रोका
जिसमे जुगराज सिंह निवासी राजस्थान एवं वीर सिंह निवासी बैकुण्ठपुर का होना वताया संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर विधि अनुरूप तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी लेने पर नीले एवं काले रंग के प्लास्टिक के ड्रमों में ग्लोप्रिंट लिक्विड भरा होना पाया गया लेकिन टीम व्दारा ट्रक की सघन तलाशी लेने पर ड्रमों के नीचे जूट की वोरियां दिखाई दी जिन्हे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा 500 किलो ग्राम ट्रक से आरोपी गणों के कब्जे से वरामद किया गया, आरोपियों से उक्त गांजे की विक्री के संबंध में पूछताछ भी की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना चोरहटा रीवा में अप क्र 245/2024 धारा 8/20 (बी), 25,25 (ए) एन. डी. पी. एस. एक्ट का मामला पंजीवद्ध किया गया है।

पकड़े गए आरोपी

जुगराज सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष नि. गाँधी ग्राम नैनवा रोड अमृतधाम कालोनी थाना सदर जिला बूँदी राज्य राजस्थान

वीर सिंह पिता दामोदर सिंह उम्र 47 वर्ष नि मझिगवा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के आगे थाना चोरहटा जिला रीवा म.प्र. 03लालमणि जैसवाल निवासी रायपुर कर्चुलियान

लाल सिंह वघेल निवासी मझिगवां

राजू गुप्ता

आरोपियों से जप्त मशरुका

01500 किलो (05) क्विटल गांजा कीमती लगभग 10000000/-

02 – ट्रक क्रमांक RJ25GA 6694 कीमत 40 लाख रुपये

03 – उक्त ट्रक में लोड GLOW PRINT PTS 150SN कीमती 13

लाख 45 हजार 766 रुपये

04 – 03नग मोवाइल कीमती करीवन 25000/-

मामले पर खुलासा करती पुलिस

यह भी पढ़े – रामनगर हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, वजह जानकर चौक जाएंगे आप।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…