मध्यप्रदेशसतना
सतना-बाणसागर-2 समूह जलप्रदाय योजना के लिये 2153 करोड़ की स्वीकृति

सतना ।।राज्य शासन द्वारा समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये प्रदेश में 23 नवीन समूह जलप्रदाय योजनाओं एवं एक पुनरीक्षित समूह जलप्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृत मंजूर की गई है।

मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा क्रियान्वित समूह जलप्रदाय योजना अंतर्गत सतना जिले के लिये सतना-बाणसागर-2 समूह जलप्रदाय योजना हेतु 2153.12 करोड़ रुपये प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई है।