सतना पुरुष पहलवानों ने लगाई पटखनी, महिला पहलवानों ने भी दिखाए दांव

शहर के जवाहर नगर मैदान में शानदार दंगल प्रतियोगिता में पुरुष पहलवानों के अलावा महिला पहलवानों ने भी अपने दांव दिखाए। पहलवानों के दांव देख कर खेल प्रेमियों ने दिल खोल कर तालियां बजाईं तो हाथ खोल कर इनाम भी दिए। जवाहर नगर मैदान में महिला-पुरुषों की दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजेश दुबे के संयोजन में पिछले कई वर्षों से हो रही इस प्रतियोगिता में महिलाओं एवं पुरुषों के कुश्ती मुकाबले अलग-अलग कैटेगरी में हुए। प्रदेश के कई स्थानों से आए पहलवानों ने अपना कुश्ती कौशल दिखा कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। बड़ी संख्या में दंगल देखने मैदान में मौजूद रहे खेल प्रेमियों ने हर दांव पर तालियां बजाईं और जीत-हार के अलावा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उन्हें व्यक्तिगत इनाम भी दिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया।