चित्रकूट विधायक और सतना सांसद में तीखी नोकझोक

खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक के दौरान सांसद गणेश सिंह और चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी में बहस हो गई मामला कुछ यूं था कि सांसद ने विधायक पर सरकारी जमीन कब्जे में लेकर विकास में बाधक बनने का आरोप लगा दिया यह सुन विधायक भी भड़क गए दोनों में तीखी नोकझोंक के बीच सांसद ने यह कह दिया कि अगली बार आप विधायक नहीं बन पाएंगे दरअसल बैठक में डीएमफ़ फंड में बंटवारे की बात चल रही थी इसमें प्रभारी मंत्री अपने हिस्से की 10 करोड़ रुपये अन्य कार्य में उपयोग कीए जाने में असंतुष्ट रहे कहा कि जो दस करोड़ अपने हिस्से में लिए थे वह तो भगवान के लिए थे चित्रकूट में विकास कार्य होने थे इसके लिए उन्होंने चित्रकूट विधायक से हामी भी बरवाई नीलांशु चतुर्वेदी ने सहमति जताई इस पर चर्चा हो गई कि पूरा पैसा चित्रकूट में ही खर्चा हो गया ऐसे में तो अलग से फिर विधायक क्यों दे इस बीच अचानक सांसद गणेश सिंह क्षेत्र विधायक नीलांशु से कहा कि मुझे मालूम है कि चित्रकूट की सरकारी जमीन आप अपने नाम करवाते जा रहे हो इतना सुनकर निलांशु भड़क गए उन्होंने गुस्से भरे लहजे में कहा क्या बात कर रहे हो वह जमीने मेरे दादा परदादा की दिक्कत हो रही है क्या आपको अगर दिक्कत हो रही तो आप जांच करवा लो बात इतनी आगे बढ़ी कि सांसद ने कह दिया कि अगली बार आप 2024 विधायक नहीं बन पाओगे