बिरला फैक्ट्री स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन स्कूल आश्रम के छात्रों ने मुख्य प्रबंधक पर यौन उत्पीड़न एवं शोषण का लगाया गंभीर आरोप,
सतना के बिरला स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन स्कूल आश्रम एवं स्कूल के छात्रों के साथ शारीरिक शोषण और उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है, आश्रम के छात्रों ने आरोप लगाया है कि संस्था के मुख्य प्रबंधक ने उनके साथ न सिर्फ शारीरिक शोषण किया बल्कि शारिरिक उत्पीड़न भी किया है, चाइल्ड लाइन में आई शिकायत पर कलेक्टर सतना ने मामले को संजीदगी से लेते हुए एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर दी, टीम संस्था के स्कूल और आश्रम पहुंची, जांच तफ्तीश व छात्रों के बयान कलमबंद किये, रामकृष्ण विवेकानंद मिशन स्कूल आश्रम एवं स्कूल के आरोपी प्रबंधक प्रसेनजीत रॉय अपने आपको पाकसाफ और बेगुनाह बताते हुये उल्टे शिकायतकर्ता छात्र को ही शारीरिक उत्पीड़न का दोषी बता रहे है, संवेदनशील मामले की जांच टीम के मुखिया सतना एसडीएम इस मामले में ज्यादा न बताया, वे कहते है जांच बयान हो चुके है, जांच में जैसे तथ्य आयेंगे कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी, भारत की ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान और जिसमे विवेकानद जी का नाम जुड़ा हो वहां छात्रों के साथ शारीरिक शोषण व उत्पीड़न होना शर्मसार करने वाली घटना है, मामले की सच्चाई व दोषी कौन है जांच में ही साफ हो पायेगा ।