Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

सतना में वर्दी पर खादी भारी

भाजपा मंडल अध्यक्ष को आया गुस्सा, बाइक में तीन सवारी बैठाकर कर रहे थे तफरी, रामनगर थाना पुलिस ने रोक कर थाने में खड़ा कराई बाइक , समर्थकों के साथ थाने पहुचे मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता , थाने के अंदर बके पुलिस को अपशब्द , बिना चलानी कार्यवाही किये पुलिस ने छोड़ा वाहन, बेबस नज़र आई रामनगर पुलिस ।सत्ता के बल पर थाने के अंदर घुस कर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करना ऐसी घटना के बाद क्षेत्र के अपराधियों के हौसला और भी बुलंद हो जाता है अपराधियों में पुलिस का डर भी खत्म हो जाता है

Related Articles

Back to top button