जंगल में तेंदुए का हो गया शिकार, अधिकारी कुर्सी तोड़ते दफ्तर में बैठे रहे…

मध्य प्रदेश के सतना में जंगली जानवरों की लगातार हो रही मौत जंगल विभाग को कटघरे में लाकर खड़ा कर रही है, बीते दिनों वाइट टाइगर सफारी में सफेद शेर की मौत ने सबको हैरत में डाल दिया था। अब एक और तेंदुए की लाश रामनगर थाना क्षेत्र के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका है कि तेंदुए का शिकार किया गया है, फिलहाल देर रात सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और तेंदुए की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
मध्य प्रदेश तेंदुए स्टेट बनने के बाद तेंदुए की मौत की पहली खबर सतना के रामनगर से आई है। जहां गौहानी के जंगल में तेंदुए का शव मिला है बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए का शव मिला है। जंगल सर्चिंग मे चौकीदार को तेंदुए का शव बरामद हुआ था, शव मिलने के बाद से ही जंगल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है डीएफओ सहित मुकुंदपुर वाइट टाइगर रिजर्व की टीम भी मोके पर पहुंची है,,, तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग की कमि उजागर हुई है जहाँ, बताया जा रहा है कि तेंदुए का शव 4 दिन पुराना है,, तेंदुए की उम्र लगभग 4 वर्ष बताई जा रही है,,, वन विभाग की अधिकारियों की माने तो मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है, डॉग सकॉट की टीम द्वारा भी आसपास के क्षेत्र में पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम के बात मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा, आज तेंदुए का पोस्ट मार्टम होगा उसके बाद मौत के कारण की वास्तविक स्थिति पता चल पाएगी।