स्व. विष्णुकांत त्रिपाठी की स्मृति में सेवा का संकल्प: सोहावल में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित


सतना, सोहावल।
वरिष्ठ पत्रकार स्व. विष्णुकांत त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में रविवार को सोहावल में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य दिवंगत पत्रकार की सामाजिक चेतना और सेवाभाव को जीवित रखना था। शिविर का संचालन श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट (सतना) की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया।
शिविर में 150 से 200 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें विशेष रूप से बुजुर्गों और दूरदराज के ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को नेत्र स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देते हुए चश्मों और आई ड्रॉप्स के सही उपयोग पर जोर दिया।
इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर उन्हें ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया गया। करीब 15 से 20 मरीजों को ट्रस्ट की बस सुविधा द्वारा इलाज के लिए चित्रकूट भेजा गया।
स्व. विष्णुकांत त्रिपाठी, जो जिले के सम्मानित और अधिमान्य पत्रकारों में गिने जाते थे, हाल ही में एक दुखद सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गए। उनकी सरलता, सौम्यता और पत्रकारिता में निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।
यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि समाज सेवा का जीवंत उदाहरण भी बना। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों की अपेक्षा जताई।