स्टेशन री-डेवलपमेंट: एडीआरएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगा कायाकल्प….

सतना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जल्द शुरू होने वाला है। शनिवार को सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) आनंद कुमार ने अधिकारियों के साथ साइट निरीक्षण किया। बैठक में उन्होंने निर्माण कार्य की योजना साझा की और जोर दिया कि कार्य के दौरान रेल परिचालन और यात्री सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके लिए निगरानी टीम गठित की जाएगी।
पहले चरण में प्लेटफॉर्म एक के बाहर सेकंड एंट्री क्षेत्र में मौजूद कार्यालय भवनों को हटाया जाएगा। इनमें एईएन कार्यालय, आरपीएफ डॉग हाउस, और पीडब्ल्यूआई बिल्डिंग शामिल हैं। संबंधित विभागों को 15 दिन में कार्यालयों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अराइवल ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के पुनर्विकास के तहत पहले आउटर की संरचनाएं तैयार की जाएंगी, फिर मुख्य भवन, जिसे व्यंकटेश मंदिर मॉडल पर बनाया जाएगा। जब तक मालगोदाम शिफ्ट नहीं होता, यात्रियों की सुविधा यथावत रहेगी।
इस परियोजना के तहत स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। 265 करोड़ रुपये की लागत से यह काम कोलकाता की मेसर्स श्याम इंफ्रा डेवलपमेंट लिमिटेड को सौंपा गया है। स्टेशन को रानी कमलापति स्टेशन की तरह विकसित किया जाएगा। दो साल में स्टेशन का पूरा स्वरूप बदलने की योजना है।