सीएम मोहन यादव का मैहर दौरा: मां शारदा के दर्शन और 71 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण…..

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मैहर दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रीवा से मैहर पहुंचेंगे और सबसे पहले मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बंधा बैरियर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान 71 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान स्थानीय जनता उन्हें शराबबंदी के समर्थन में अभिनंदन करेगी। वे लगभग साढ़े तीन घंटे मैहर में बिताएंगे और दोपहर 3:20 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री का चित्रकूट जाने का भी कार्यक्रम है। वे शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से चित्रकूट पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा रीवा हवाईअड्डा रवाना होंगे।