साधु वेश में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बाघ के नाखून बेचने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार…..

शहडोल जिले में वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पशु के अवयवों की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर जंगल में मृत पड़े बाघ के नाखून निकालकर उन्हें बेचने की फिराक में थे। लेकिन वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, भोपाल की सूचना पर वन विभाग ने एक अनोखी रणनीति अपनाई और साधु का वेश धारण कर खरीददार बनकर तस्करों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वंशपति सिंह गोंड, रमेश सिंह, लालमन पनिका और जबर शाह सिंह के रूप में हुई है। ये सभी सीधी जिले के रहने वाले हैं। वे संजय टाइगर रिजर्व से सटे अमगांव के जंगल में मृत बाघ के नाखून निकालकर उनके खरीदार तलाश रहे थे। इससे पहले कि वे सौदा कर पाते, वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
वन विभाग ने तस्करों के पास से बाघ के 5 नाखून बरामद किए हैं और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन से वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की सतर्कता और तत्परता साबित हुई है। यह कार्रवाई वन्यजीव अपराधों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है कि बाघ या अन्य संरक्षित जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।