सांसद निधि के टैंकरों के पहिए गायब, ग्रामीणों में नाराजगी

रेवांचल रोशनी, सतना – जिले के मझगवां जनपद के ग्राम पंचायत भरगामा के कोलदारी गांव में लगातार खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में पानी के टैंकरों की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन सांसद निधि से खरीदे गए टैंकर खुद बदहाली का शिकार हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने इन टैंकरों को लावारिस हालत में छोड़ दिया है। हालत यह है कि एक टैंकर के दो पहियों में से एक गायब है, जबकि दूसरा पंचर पड़ा है। जल संकट को देखते हुए कलेक्टर ने हाल ही में टैंकर और ट्रैक्टर को तैयार रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
यदि टैंकर सही हालत में होते तो गांव में आग की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकता था। अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द व्यवस्था बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासन की लापरवाही के कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।