Uncategorized

सतना हवाई अड्डे का मामला गरमाया: कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सरकार को दी आर-पार की चेतावनी……

हवाई अड्डे की अनियमितताओं और छोटे रनवे के कारण बड़े विमानों की लैंडिंग में आ रही दिक्कतों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए रनवे को 1800 मीटर तक बढ़ाने की मांग की है।

कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता पक्ष के आंतरिक मतभेदों और राजनीतिक स्वार्थों के कारण जानबूझकर हवाई अड्डे का विकास अवरुद्ध किया गया है, जिससे सतना जैसे महत्वपूर्ण जिले को बेहतर हवाई सेवा से वंचित रखा जा सके। पार्टी नेताओं का कहना है कि रनवे छोटा होने से बड़े विमानों की लैंडिंग संभव नहीं हो पा रही है, जिससे व्यापार, पर्यटन और स्थानीय निवासियों को नुकसान हो रहा है।

कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगी। उन्होंने इस मुद्दे को जनता से जोड़ते हुए कहा कि यह सिर्फ एक हवाई अड्डे का मामला नहीं, बल्कि सतना के विकास से जुड़ा सवाल है। यदि सरकार ने जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button