Uncategorized

सतना सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम।

सतना सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे 64 वर्षीय पूर्व डकैत मुन्ना मावशी की मौत हो गई। वह 2016 से जेल में बंद था और एडी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

बीमारी के चलते बिगड़ी तबीयत

पिछले कुछ दिनों से मुन्ना मावशी की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके कारण उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत और बिगड़ने पर उसे सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डकैती से लेकर हत्या के प्रयास तक के मामले

मुन्ना मावशी पर लूट, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर अपराध दर्ज थे। न्यायालय ने उसे तीन अलग-अलग अपराधों में 10-10 साल की सजा सुनाई थी। पहले भी वह कई डकैती वारदातों में शामिल रहा था और 2012 में गिरफ्तार किया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कारण स्पष्ट

मुन्ना मावशी की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। इस मामले में जेल अधीक्षक लीना कोस्टा का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button