खनिज विभाग में बदलाव के बाद नई सक्रियता, रिश्तेदार कारोबारी बने चर्चाओं का केंद्र…..

सतना। जिले के खनिज विभाग में हालिया बदलाव के बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि बदलाव होते ही विभाग से जुड़े पुराने कारोबारी फिर से मैदान में उतर आए हैं। चर्चा तो यहाँ तक है कि बड़े अधिकारी के कुछ पारिवारिक रिस्तेदार बने कारोबारी ने पेंडिंग फाइलों और कामकाज की जिम्मेदारी पूर्णतः अपने हाथों में ले ली है। विभागीय सूत्रों की मानें तो यह सब बड़े लेन-देन की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। विभागीय लोग तो यहां तक बताते है कि किस व्यापारी, कारोबारी व कर्मचारियों को अधिकारी को तवज्जो देना है,यह सब भी इन्हीं रिश्तेदार कारोबारी द्वारा तय किया जाता है।
जानकार बताते हैं कि यही कारोबारी नए अधिकारी के पूर्व कार्यकाल में भी खासी सक्रियता दिखा चुके हैं और करोड़ों का वारान्यारा करने के किस्से आज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। विभागीय गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि पूर्व अधिकारी के खिलाफ हुई कार्रवाई में इन कारोबारी और कुछ अधिकारियों की मिलीजुली भूमिका रही थी।
स्थानीय स्तर पर मज़ाकिया लहजे में यह कहा जा रहा है कि सतना लौटने का फायदा यह है कि पुरानी टीम और पुराने रिश्ते दोनों फिर से काम आ रहे हैं। नये अधिकारी का राजनीतिक पकड़ से किया गया ट्रांसफर और जिले की परिस्थितियों की गहरी जानकारी अब इन चर्चाओं को और हवा दे रही है।
फिलहाल, विभागीय स्तर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन लोगों का कहना है कि बदलाव के बाद रिश्तेदार बने कारोबारी और उनकी टीम की संभावित सक्रियता ने खनिज विभाग को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।