Uncategorized

सतना में नकली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़, ‘मार्वल’ ब्रांड नाम पर हो रहा था अवैध निर्माण— प्रतिष्ठान सील..

सतना (चाणक्यपुरी):
चाणक्यपुरी कॉलोनी, गली क्रमांक-1 स्थित एक प्रतिष्ठान में अवैध और नकली आइसक्रीम निर्माण का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान पर छापा मारा और भारी अनियमितताएं उजागर हुईं।

छापामार कार्रवाई और जांच:
शिकायत के आधार पर एसडीएम रघुराज नगर सिटी राहुल सिलाडिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुर्मी, सीमा पटेल एवं विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थल पर छापामार कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर साहुल जगयसी के पास केवल रिटेल लाइसेंस था, परंतु वे बड़े पैमाने पर आइसक्रीम निर्माण कर रहे थे।

गंभीर अनियमितताएं उजागर:
फ्रीजर में मौजूद आइसक्रीम और अन्य उत्पादों पर न तो पूरी जानकारी थी और न ही वैध लेबलिंग। कई उत्पादों पर अधूरी जानकारी वाले स्टिकर लगे पाए गए। विशेष रूप से यह भी सामने आया कि ‘Marvel’ नामक ब्रांड के नाम पर उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। जब ट्रेडमार्क की अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो प्रोपराइटर कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके।

इसके अतिरिक्त कुछ बैनरों में Best Food Products नामक इकाई का उल्लेख था, परंतु उसके वैध दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराए जा सके।

प्रतिष्ठान सील, विधिक कार्रवाई जारी:
स्वास्थ्य के प्रति संभावित जोखिम को देखते हुए मौके पर मौजूद उत्पादों के नमूने लिए गए और प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत जारी है।

जनहित में अपील:
खाद्य सुरक्षा विभाग, सतना, नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी खाद्य उत्पाद में संदिग्धता पाए जाने पर विभाग से तत्काल संपर्क करें। विभाग आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा हेतु सतत सक्रिय है।
संपर्क करें: 7987425459

Related Articles

Back to top button