Uncategorized

सतना में तड़के दो घंटे तेज बारिश: फसलों को नुकसान की आशंका, किसानों में बढ़ी चिंता….

विवार तड़के सतना में मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह 4 बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई। यह बारिश करीब दो घंटे तक जारी रही, जिससे खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।किसानों का कहना है कि इस अप्रत्याशित बारिश से फसल की कटाई में देरी होगी और फसलों की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। खेतों में पहले से कटकर रखी गई फसलें भीगने से खराब होने की स्थिति में पहुंच गई हैं। स्थानीय किसान रामू यादव ने बताया कि उनकी तैयार गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जिले में सुबह 8 बजे तक 3.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। साथ ही, आने वाले दिनों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी रहने की चेतावनी भी दी गई है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और फसलों को सुरक्षित रखने के उपाय करें।

बारिश के इस दौर ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों की चिंता काफी बढ़ा दी है, क्योंकि फसलें कटाई के अंतिम चरण में थीं और अब नुकसान की भरपाई मुश्किल हो सकती है।

Related Articles

Back to top button