मध्यप्रदेशसतना

सतना में आदिवासी छात्रों का धरना: हॉस्टल में खराब भोजन और प्रताड़ना के खिलाफ कलेक्टर बंगले पहुंचे….

सतना में अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के 18 छात्रों ने शनिवार देर रात खराब भोजन और प्रताड़ना के विरोध में कलेक्टर बंगले के बाहर धरना दिया। छात्र रात 11 बजे सीधे कलेक्टर बंगले पहुंचे और अपनी समस्याएं सामने रखीं। उनका आरोप है कि हॉस्टल अधीक्षक रामानंद कुशवाहा और अन्य कर्मचारी उन्हें दूषित भोजन परोसते हैं और विरोध करने पर प्रताड़ित करते हैं।

एमए बीएड छात्र जितेंद्र दोहर ने बताया कि अधीक्षक जरूरी सामान जैसे मच्छरदानी कमरे में बंद रखते हैं। वहीं, छात्र राम प्रकाश ने महिला कर्मचारियों पर बदसलूकी और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि महिला कर्मचारी झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती हैं और छात्रों के हाथ से रोटी तक छीन लेती हैं।

सूचना मिलने पर एसडीएम राहुल सिलाड़िया और पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम ने छात्रों की कलेक्टर से बात कराई और समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपने धरने पर डटे रहे। एसडीएम ने रविवार सुबह छात्रावास जाकर जांच करने का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि इससे पहले 28 मार्च को भी इसी तरह की शिकायत पर तहसीलदार की जाँच से मामला शांत हुआ था और तत्कालीन अधीक्षक को हटाया गया था। छात्रों ने 15 दिन पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button