सतना फायरिंग कांड का बड़ा खुलासा- जमीन विवाद में हुई साजिश, पुलिस की सटीक रणनीति से तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी…..
टीम को ₹10,000 नगद इनाम से किया जाएगा सम्मानित।

सतना। चाणक्यपुरी कॉलोनी में 3 अगस्त की सुबह हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सीएसपी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने कड़ी मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के दम पर घटना की जड़ तक पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी भागवत प्रसाद गुप्ता के पड़ोसी कमल माटा से लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते कमल माटा ने अपने बिजनेस पार्टनर रवि सिंह और अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति सुभाष सिंह के साथ मिलकर घटना की साजिश रची।
तीनों ने मिलकर इंदौर से पांच नकाबपोश बदमाश बुलवाए और 3 अगस्त को सुबह गाड़ी से आकर फरियादी के घर पर फायरिंग करवाई। इस वारदात में प्रयुक्त वाहन की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जांच से कर ली।
मुख्य आरोपी रवि सिंह, सुभाष सिंह व कमल माटा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग में प्रयुक्त XUV गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। घटना में प्रयुक्त असली नंबर प्लेट बदलकर फर्जी UP32GR0404 लगाई गई थी ताकि भ्रम फैलाया जा सके।

गिरफ्तार आरोपी:
- रवि प्रताप सिंह, तिलखंड, रीवा
- सुभाष सिंह परिहार, तिलखंड, रीवा
- कमल माटा, चाणक्यपुरी कॉलोनी, सतना
यह सफलता सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं गठित पुलिस टीम की सतर्कता, निष्पक्ष विवेचना और टीमवर्क का प्रमाण है। शेष पांच बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
सतना फायरिंग प्रकरण के सफल खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलगवां सुदीप सोनी, रामपुर बघेलान के प्रभारी संदीप चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल, उमेश पांडे, सहित प्रधान आरक्षक कमलाकर सिंह, बृजेश सिंह, वाजिद खान, संदीप तिवारी, विपेंद्र मिश्रा, असलेंद्र सिंह, रजनीश साकेत, सीता शरण, रमाकांत तिवारी और अन्य आरक्षकों का विशेष योगदान रहा। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹10,000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।