सतना पुलिस का बड़ा खुलासा: कुएं में मिले वृद्ध की हत्या की गुत्थी सुलझी! तीन आरोपी गिरफ्तार…….

आईजी गौरव राजपूत के निर्देश एवं एसपी आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना जैतवारा, सतना पुलिस का सनसनीखेज खुलासा!
सतना जिले के थाना जैतवारा पुलिस ने कोठरा पासी गांव के खेत में कुएं से मिले वृद्ध के शव की गुत्थी सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा आईजी गौरव राजपूत के निर्देश और एसपी आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पूर्व किराएदार महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। साजिश के तहत वृद्ध को पहले शराब पिलाई गई, फिर गला घोंटकर मार दिया गया। पहचान छिपाने के लिए शव को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों, CCTV फुटेज और अन्य जांच उपायों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। हत्या में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल, चश्मा समेत अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए गए।
सतना पुलिस की सतर्कता और कड़ी मेहनत के चलते तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस खुलासे से न केवल मृतक के परिजनों को न्याय मिला, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है।