Uncategorized

सतना जिला अस्पताल में गंदगी पर कलेक्टर सख्त, सफाई मैनेजर को लगाई फटकार।

सतना जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था की पोल तब खुली, जब मंगलवार शाम को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस रोगी कल्याण समिति की बैठक के लिए पहुँचे। अस्पताल परिसर में फैली गंदगी देखकर कलेक्टर नाराज हो गए और सफाई मैनेजर को तुरंत तलब किया।
मीटिंग शुरू होते ही कलेक्टर ने सफाई मैनेजर सुनील वर्मा से जवाब तलब किया। जब मैनेजर ने सफाई कार्य जारी होने की बात कही, तो कलेक्टर ने खुद मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने का निर्णय लिया। व सफाई मैनेजर को साथ लेकर अस्पताल परिसर में निकले और वहां पड़ी गंदगी, पन्नी और पत्तों के ढेर दिखाए। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीटिंग के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने का भी आदेश दिया।

सफाई मैनेजर को नोटिस, व्यवस्था सुधारने के निर्देश।

गंदगी को लेकर कलेक्टर द्वारा सफाई मैनेजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी चेताया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर के दौरे के बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था को तुरंत सुधारने के प्रयास शुरू हो गए। अब देखना होगा कि इस सख्ती का कितना असर होता है और अस्पताल की सफाई व्यवस्था कितनी सुधरती है।

Related Articles

Back to top button