सतना: कोलगवा पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…

सतना के कोलगवा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। 12 अप्रैल को बेलहटा नहर के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में फोटो प्रकाशित करने के बाद मृतका की पहचान सीता गोंड (45 वर्ष) निवासी बस स्टैंड झोपड़ पट्टी, सतना के रूप में हुई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच में CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर संदेही युवराज उर्फ राज सतनामी (46 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि मृतका की बेटी पूजा से प्रेम करता था, लेकिन सीता गोंड ने उसकी शादी किसी और से कर दी। इसी रंजिश में युवराज ने सीता को प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने से बुलाया और बेलहटा नहर के पास उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुदीप सोनी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।