Uncategorized

सतना के 160 नन्हें गणितज्ञ यूसीमास की स्टेट लेवल प्रतियोगिता में दिखाएंगे प्रतिभा

सतना – यूसीमास द्वारा आयोजित 20वीं स्टेट लेवल अबेकस और मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता 26 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में आयोजित की जाएगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सतना से 160 होनहार बच्चे भाग लेंगे, जिनकी तैयारी यूसीमास शांभवी एबाकस एकेडमी द्वारा कराई गई है।

प्रतियोगिता में बच्चों को 8 मिनट में 200 गणितीय सवाल हल करने की चुनौती दी जाएगी। शांभवी एबैकस एकेडमी के संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों को दो महीने से नियमित अभ्यास कराया गया है और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया है।

संस्था की प्रशिक्षिकाएं वैशाली गाजरानी, श्रुति चौरसिया और देवांशी मोडिया ने बताया कि बच्चों को रोजाना अभ्यास शीट्स सुलझाने, स्पीड व एक्यूरेसी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इनका मानना है कि निरंतर अभ्यास से बच्चों की गणनात्मक क्षमताएं काफी बेहतर हुई हैं।

संस्था की डायरेक्टर मयूरी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 7 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेगी। इसके अगले दिन, 27 अप्रैल को, रविंद्र नाट्यगृह (RNT मार्ग) में उन प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया होगा।

प्रतियोगिता के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास, गणना कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button