शोक में डूबा गांव: पुराने बोरवेल में गिरने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत…….
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में दो सगी बहनों की पुराने बोरवेल में डूबने से मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब छक्कू अहिरवार की 12 वर्षीय बेटी सोमवती और 8 वर्षीय दुर्गा अपनी मां-पिता के साथ खेत में रोपा लगाने गई थीं। माता-पिता काम में व्यस्त थे, इसी दौरान दोनों बच्चियां खेत में खेलते-खेलते पास के एक बंद पड़े बोरवेल तक पहुंच गईं।

बताया जा रहा है कि पहले एक बच्ची का पैर फिसलकर गड्ढे में चला गया, दूसरी उसे बचाने के प्रयास में उसी बोरवेल में गिर गई। पुराने और खुले पड़े इस बोरवेल में पानी भरा हुआ था, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई।
सूचना पर एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात करीब 11 बजे बड़ी बहन सोमवती का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एसडीआरएफ की टीम ने छह घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात एक बजे 20 फीट गहरे गड्ढे से छोटी बहन दुर्गा का शव निकाला।
देर रात दोनों शवों को नागौद अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया, जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
एसडीएम जीतेंद्र वर्मा ने बताया कि छक्कू अहिरवार मूल रूप से करही, सिविल लाइन का निवासी है और ससुराल में रहकर कृषि कार्य करता है। गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बारिश में खुले पड़े बोरवेल को बंद करने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।