देशमध्यप्रदेशसतना

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: एचआईवी संक्रमित रक्त कांड पर सख्त कार्रवाई और बेहतर इलाज की मांग- नीलांशु चतुर्वेदी….

आदित्य मिश्रा, कोठी/सतना

सतना। सतना जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के सनसनीखेज मामले ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर प्रकरण पर चित्रकूट के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि यह मामला केवल एक प्रशासनिक भूल नहीं, बल्कि मासूम बच्चों के जीवन और भविष्य के साथ किया गया गंभीर अपराध है।

नीलांशु चतुर्वेदी ने स्पष्ट कहा कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल सभी जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित स्टाफ पर तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

पूर्व विधायक ने सरकार से यह भी मांग की कि पीड़ित बच्चों को बड़े स्तर पर बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनके स्वास्थ्य पर पड़े गंभीर दुष्प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने बच्चों और उनके परिजनों को करोड़ों रुपये का मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई।

नीलांशु चतुर्वेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी सजा नहीं दी जाएगी, तब तक ऐसी लापरवाहियां दोहराई जाती रहेंगी। अब समाज और जनता केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहती है।

Related Articles

Back to top button