वक्फ कानून पर हिंसा के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग……

सतना। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सतना में विरोध रैली निकाली। यह प्रदर्शन विहिप के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारी रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था और वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों का उल्लेख किया गया।
विहिप के जिला मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वक्फ कानून का दुरुपयोग कर धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कानून के नाम पर हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है।
संगठन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और वहां की कानून व्यवस्था को केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले किया जाए, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और पुलिस प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुआ। विहिप ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
