Uncategorized

रीवा, सतना से चर्लपल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन: 24 अप्रैल से 25 मई तक बीना, RKMP और इटारसी से सवार हो सकेंगे यात्री…..

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 01704/01703 रीवा–चर्लपल्ली–रीवा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना, रानी कमलापति (RKMP) और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

01704 रीवा–चर्लपल्ली ट्रेन
यह ट्रेन 24 अप्रैल से 25 मई 2025 तक हर गुरुवार और रविवार को रीवा से दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बीना (7:50 शाम), रानी कमलापति (10:00 रात) और इटारसी (11:35 रात) होते हुए अगले दिन दोपहर 2:45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।

01703 चर्लपल्ली–रीवा ट्रेन
इस ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से 26 मई 2025 तक हर शुक्रवार और सोमवार को किया जाएगा। यह शाम 4:55 बजे चर्लपल्ली से रवाना होगी और अगले दिन इटारसी (12:25 दोपहर), रानी कमलापति (3:40 दोपहर), बीना (6:15 शाम) होते हुए तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

स्टॉपेज (प्रमुख स्टेशन):
चर्लपल्ली, जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागज नगर, बल्लारशाह, नागपुर, आमला, बैतूल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा।

यह ट्रेन यात्रियों को छुट्टियों में यात्रा की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी।

Related Articles

Back to top button