Uncategorized
रीवा में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन: IG गौरव राजपूत ने शुरू किए दो अभियान……

रीवा में नशे के बढ़ते खतरे को देखते हुए IG गौरव राजपूत ने बुधवार को जिलेभर के थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर दो बड़े अभियानों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने और सप्लाई नेटवर्क ध्वस्त करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में DIG राजेश सिंह चंदेल और SP विवेक सिंह भी मौजूद रहे।

IG ने पुलिस को नशीली सिरप, अवैध शराब, गांजा और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा। इसके लिए शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक सड़कों पर पुलिस की नियमित मूवमेंट, वाहन चेकिंग और बाइक पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए।
साथ ही नशे के डंपिंग प्वाइंट्स की पहचान कर उन पर तत्काल कार्रवाई करने और सप्लायर्स को पकड़ने पर विशेष जोर देने की हिदायत दी गई। IG ने साफ निर्देश दिया कि किसी निर्दोष या सभ्रांत व्यक्ति को परेशान न किया जाए, बल्कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो। इस अभियान से अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने की उम्मीद है।